नारायणपुर, सितम्बर 17 -- नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को फिर कामयाबी मिली है। आज नारायणपुर जिले में 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया,जिनमें से 9 पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम था। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने इसके पीछे की वजह खोखली माओवादी विचारधारा से मोहभंग, नक्सलियों की ओर से निर्दोष आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार और प्रतिबंधित संगठन के भीतर बढ़ते आपसी मतभेद को बताया। उनमें से, दो नक्सली सुदरेन नेताम (41) और धोबा सलाम, जो माओवादियों की एरिया कमेटी के सदस्य थे, प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो अन्य...