गरियाबंद, सितम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराए जाने की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी कमांडर भी मारा गया है। रायपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल अमरेश मिश्रा ने बताया जब सुरक्षाबल के जवान माओवाद-विरोधी अभियान पर निकले थे, तो मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में छुपे माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। रुक-रुक गोलाबारी में अब तक 10 माओवादियों को मार गिराया गया है। मिश्रा ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (STF) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए भेजा गया था।बृहस्पतिवार सुबह से ही इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के ब...