बस्तर। वार्ता, जुलाई 15 -- देश में 'लाल आतंक' अब खात्मे की ओर है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने कबूला कि सुरक्षा बलों के हाथों पिछले एक साल में उनके 357 माओवादी मारे गए हैं। सक्रिय नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए यह कबूल किया है कि पिछले एक वर्ष में उनके 357 माओवादी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों के गोलियों के शिकार हुए नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनकी संख्या 136 बताई है। यह जानकारी एक 24 पेज की बुकलेट के जरिये दी गई है, जो गोंडी बोली और अंग्रेजी में प्रकाशित की गई है। मारे गए साथियों की याद में नक्सली संगठन 28 जुलाई से 03 अगस्त तक 'शहीदी सप्ताह' मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान नक्सली कई इलाको में पोस्टर, बैनर और सभा आयोजित कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मारे गए ...