रायपुर, नवम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 14 नई सिंचाई परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं की बदौलत राज्य की एक लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित होगी। इस बात का फैसला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में हुई छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना बोर्ड की 33वीं बैठक में हुआ। इस बैठक में राज्य की सिंचाई क्षमता बढ़ाने, भूजल स्तर में सुधार लाने और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।इन सिंचाई परियोजनाओं को मिली मंजूरी इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बैठक में बस्तर जिले में देउरगांव और मतनार बैराज-सह-उठान सिंचाई परियोजना, रायपुर जिले के आरंग प्रखंड में महानदी पर मोहमेल...