रायपुर, जुलाई 6 -- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां एक्टिव है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। सरगुजा संभाग के जिलों में कई नदी-नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज और सभी 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। भारी बारिश से बिलासपुर की अरपा नदी का जल स्तर भी बढ़ा है। बिलासपुर संभाग के जिलों में हैवी रेन की संभावना है। आज संडे है और आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले अपने जिले के मौसम का हाल जरूर जान ...