मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- सकरा। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बरियारपुर थाने के अधवारा निवासी समल राम के पुत्र मुकेश राम (30) और मनियारी थाने के मथुरापुर निवासी प्रमोद के पुत्र सुजीत कुमार (25) की मौत हो गई। दोनों ममेरा-फुफेरा भाई थे। मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ जिले के राजनांद गांव की छुरिया स्थित एक राइस मिल में मुकेश राम और सुजीत कुमार मजदूरी करता था। दोनों ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को दोनों शवों के पहुंचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...