बिलासपुर, नवम्बर 5 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिन पहले हुई ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत के बाद, इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस बात की जानकारी बुधवार को पुलिस की तरफ से दी गई। हादसे को लेकर रेल अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार शाम लगभग चार बजे उस वक्त हुई थी, जब लाल सिग्नल पार करने के बाद एक मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन पटरी पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में छह महिलाओं सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे मुंबई-हावड़ा रेल खंड पर बिलासपुर और गतोरा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी, जब पैसेंजर ट्रेन (कोरबा जिले के) गेवरा से बिलासपुर जा रही थी। बता दें कि भारतीय रेलवे ने हादसे में जान गंवाने वा...