रायपुर, मई 26 -- देश में नौतपा का आज दूसरा दिन है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नौतपा में भी राहत है। हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने से भीषण गर्मी से राहत है। अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे आ गया है। भीषण गर्मी के दिनों में मौसम मेहरबान बना हुआ है। मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।इन इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा...