दुर्ग, मई 31 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन में लगे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस वक्त की जब उन्होंने एक परिवार के सदस्यों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाने की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब वहां पुलिस पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने करतूत को अंजाम दे रहे 5 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने एक स्थानीय निवासी से इस बारे में शिकायत मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना की थाना सीमा के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग चेक-पोस्ट के करीब स्थित एक घर की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'स्थानीय निवासी से प्राप्त शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने गुरुवार रात मधु तांडी के घर पर एक हीलिंग सर्व...