गरियाबंद, मई 3 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली मारा गया। उसके सिर पर 8 लाख रुपए का इनाम था। इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 145 नक्सली मारे जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख रुपए का इनामी एक कट्टर नक्सली मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम जुगाड़ थाना क्षेत्र के मोतीपानी गांव के पास जंगल में हुई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस की ई-30 इकाई की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर से 180 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि गोल...