बिलासपुर, फरवरी 21 -- छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में धमाका होने की खबर सामने आई है। स्कूल के बॉथरूम में हुए इस हादसे में एक बच्ची घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के बॉथरूम में विस्फोट हो गया। इस रहस्यमयी विस्फोट में चौथी कक्षा की एक छात्रा घायल हो गई। सिविल लाइंस के सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मंगला इलाके में स्थित स्कूल में सुबह 10:15 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट में किस चीज से हुई, अभी स्पष्ट नहीं है। स्कूल के बॉथरूम में विस्फोट की आवाज सुनकर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। फाइनल परीक्षाओं में व्यस्त शिक्षक भागकर बॉथरूम में पहुंचे। वहां उन्होंने चौथी कक्षा की एक छात्रा को घायल अवस्था में फर्श पर पड़ा पाया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया...