बीजापुर। एएनआई, जून 7 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 45 लाख रुपये का इनामी एक बड़ा नक्सली नेता मारा गया। बीजापुर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मारे गए नक्सली नेता की पहचान भास्कर राव उर्फ ​​मैलारापु अडेलु और मंडुगुला भास्कर राव के रूप में हुई है। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भास्कर राव का शव, एके-47 राइफल, विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।तेलंगाना का रहने वाला था भास्कर राव आईजी ने बताया कि भास्कर राव तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के उरुमदला गांव का रहने वाला था। उस पर कुल 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 25 लाख ...