रायपुर, फरवरी 1 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ा ऑरेशन लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का इलाके में दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं। सूत्र ने बताया कि मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है। फिलहाल सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों से नक्सलियों का सामना हुआ बताया जा रहा है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तोड़का इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया था। सूत्रों ने बड़े कैडर के हार्डकोर नक्सलियो...