बीजपुर, सितम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के लिए गुरुवार का दिन एक साथ कई खुशखबरियां लेकर आया। एक तरफ जहां उसने प्रदेश के गरियाबंद जिले में हुई एक मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया, वहीं दूसरी तरफ बीजापुर जिले में 26 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई। इस बारे में बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों से कम से कम 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से छह पर 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था। अधिकारी ने कहा कि आवापल्ली और उसूर से 8-8 नक्सली, तर्रेम से 4 और गंगालूर व भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन की सीमाओं से 3-3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से मुन्ना पोटाम के सिर पर 8 लाख रुपए का इन...