बीजापुर, जून 25 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने चार इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक माओवादी पिछले साल दो पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की वारदात में भी शामिल रहा था। उसने अधिकारियों की कार को निशाना बनाते हुए IED विस्फोट किया था। इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चारों नक्सलियों पर कुल 10,000 रुपए का इनाम घोषित था और उनकी गिरफ्तरी फरसेगढ़ पुलिस थाना की सीमा के अंतर्गत उनके पैतृक गांव कोपनझारी से हुई। इस बारे में पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि नक्सलियों की पहचान मंडो कुरसम (30), कैलाश कुरसम (30), पांडू कुरसम (30) और छोटे कुरसम (21) के रूप में हुई है। ये सभी माओवादियों के जन मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इनमें से मंडो कुरसम कथित तौर पर ...