बीजापुर, अगस्त 30 -- नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में पुलिस और DRG को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने सुकमा जिले के गोगुंडा इलाके में दो लाख रुपए के इनामी नक्सलियों समेत चार सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री लेकर जंगल में घूम रहे थे। इसके अलावा सुरक्षाबलों को एक अन्य सफलता उस वक्त मिली, जब उन्होंने बीजापुर थाना क्षेत्र के गोरना-मनकेली मार्ग पर माओवादियों की साजिश को नाकाम करते हुए 10 KG का शक्तिशाली IED बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को DRG और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गश्त पर केरलापाल से सामसट्टी और आसपास के क्षेत्रों में रवाना हुई थी। इसी दौरान पगडंडी रास्ते के पास चार नक्सली विस...