बीजापुर, नवम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद हुआ है। यह कार्रवाई बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में की गई, जहां सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए, जिनके पास से इंसास राइफल, स्टेनगन, 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी रखा है और आसपास के जंगलों की घेराबंदी की जा रही है। ...