कांकेर, जून 20 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुरक्षा बल के जवानों ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए माओवादियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली बताया जा रहा है। फोर्स के जवानों ने शव और हथियार बरामद किया है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन लांच किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। दो नक्सलियों का शव और हथियार बरामद किया गया है। एनकाउंटर मे...