रायपुर, नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों के प्रबंधन और जानकारी स्थानीय निकाय को देने के लिए अब शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है। आवारा कुत्तों की सूचना देने के लिए स्कूलों में नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे। स्कूल के प्राचार्य या संस्था प्रमुख नोडल अधिकारी होंगे, जो स्कूल के आसपास आवारा कुत्तों की सूचना देंगे। नजदीक के डॉग कैचर को नोडल अधिकारी सूचना देंगे। लोक शिक्षण संचालनालाय ने सभी DEO को इस आशय का पत्र भेज दिया है।शिक्षकों के संघों ने इस आदेश का विरोध करते हुए इसे मनमाना बताया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह पत्र जारी हुआ है। इस मामले में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले बलौदाबाजार जिले के ...