सासाराम, अप्रैल 24 -- चेनारी, एक संवाददाता। छत्तीसगढ़ में नक्सली के प्रेशर बम से घायल सेमरी गांव निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान दिलीप कुमार गुरुवार को अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की जन सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार की रात्रि 1:30 बजे शहीद का पार्थिव शरीर चेनारी थाना पहुंचा था। सुबह सात बजे काफी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंच गए व वहां से सम्मान के साथ आम लोगों ने अंतिम यात्रा निकाली। लगभग पांच किलोमीटर शहीद दिलीप अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, दिलीप तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाते हुए चेनारी मुख्य बाजार से काली स्थान से शिवसागर रोड से पलौंधा गांव होते हुये उसके पैतृक गांव सेमरी पहुंचा। काफिले में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। कई गांव के युवक हाथों में तिरंगा लिए नारे लगा रहे थे। गांव के स्कूल के पीछे राष्ट्रीय स...