जांजगीर, सितम्बर 22 -- छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है। एक शिक्षिका शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंची और आराम फरमाती रही। महिला हेड मास्टर टेबल पर पैर रखकर सोई रही और बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए। शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। इसके बाद सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में इससे पहले प्रधान पाठकों और शिक्षकों के नशे में धुत होने के कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन, महिला शिक्षिका के शराब पीने का संभवतः यह पहला मामला है। कलेक्टर ने डीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बीईओ-बीआरसी को नोटिस जारी यह पूरा मामला जांजगीर जिले के अकलतरा विकासखंड के शासकीय प्राथम...