रायपुर, मार्च 14 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लव ट्रायंगल के चलते एक नाबालिग लड़के के मर्डर होने की खबर सामने आई है। यहां 16 साल के लड़के को एक लड़की ने अपने ब्यॉयफ्रेंड की मदद से मरवा दिया। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक का नाम धनेन्द्र साहू है।बॉयफ्रेंड ने दोस्तों की मदद से की हत्या युवती ने नाबालिग लड़के को फोन करके बुलाया था। इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड की मदद से नाबालिग युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवती का बॉयफ्रेंड लड़के को बाइक पर बैठाकर सूनसान रास्ते पर ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।हत्या को अंजाम देकर लाश को लगाया ठिकाने आरोपियों ने हत्या को अंजाम देकर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया। धीरे-धीरे लाश कंकाल में बदल गई थी। इसके बाद जांच में पुलिस को लाश मिली तो ...