रायपुर, दिसम्बर 5 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की का पालन पोषण करने वाले परिवार ने उसे 20 साल तक कमरे में कैद करके रखा। दो दशक तो लड़की को इस तरह बंद रखने वालों का दावा है कि पीछा करने वाले शख्स के डर से उन्होंने निकलने नहीं दिया था। जब उसे बंद किया गया था तब वह महज 8 साल की थी। अब करीब 28 साल की उम्र में अधिकारियों ने उसे रेस्क्यू किया है। बचपन में ही माता पिता को खो चुकी बच्ची अब अपना नाम तक भूल चुकी है और कई बार पुकारने पर वह मुश्किल से प्रतिक्रिया देती है। उसकी आंखों की रोशनी भी बहुत कम हो चुकी है और बिना धूप और सामाजिक संपर्क की वजह से लड़की मानसिक रूप से आघात में है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बस्तर कलेक्टर हरीश एस कहा कि सामाजिक कल्याण विभाग उसके जबरन बंदी बनाकर रखने की जांच '...