कोरबा, अगस्त 3 -- छत्तीसगढ़ में एक जेल से 4 कैदी फरार हो गए। चारों कैदियों पर रेप का आरोप था। वे रस्सी के सहारे 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गए। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि चारों कैदी कैसे भाग निकले, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक जेल से रेप और पॉक्सो एक्ट के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे चार कैदी शनिवार को फरार हो गए। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चारों कैदी दोपहर 3 से 4 बजे के बीच एक गौशाला के रास्ते जेल से फरार हो गए। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने कैदियों की पहचान 19 साल के दशरथ सिदार, 20 साल के चंद्रशेखर राठिया, 22 साल के राजा कंवर और 26 साल के सरना सिंकू के रूप में की है। उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच चारों कैदी रस्सी के सहारे जेल के अंद...