कोंडागांव, जुलाई 16 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां चचेरे भाइयों ने अपनी ही बहन का रेप कर दिया। इस वारदात को एक नाबालिग समेत कुल तीन भाइयों ने अंजाम दिया। वारदात करने के पीछे पुरानी रंजिश और जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। आरोपियों ने अपनी ही चाची की हत्या का प्रयास भी किया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नाबालिग होने के कारण उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है। एसडीओपी अरुण नेताम ने के अनुसार पीड़िता ने 15 जुलाई को धनोरा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपनी मां और बहन के साथ काम कर रही थी। तभी उसके चाचा चिंताराम और उसके चचेरे भाई आए। पुरानी बात को लेकर झगड़ा करने लगे और य...