रायगढ़, सितम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ पुलिस ने खरसिया के ठुसेकेला चार लोगों के हत्याकांड का महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। आरोपी लकेश्वर पटेल ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पूरे परिवार की निर्मम हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने बताया कि मृतक बुधराम उरांव और उसके परिवार की हत्या पड़ोसी ने की थी। हत्या का कारण चरित्र पर शक और आपसी रंजिश बताया गया है। गत 11 सितंबर को ग्राम ठुसेकेला राजीव नगर में ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव के घर का दरवाजा भीतर से बंद है और घर में खून के धब्बे दिख रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रभात पटेल समेत खरसिया, छाल, कोतरारोड़, पूंजीपथरा, जोबी पुलिस, एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और बीडीए...