रायपुर, अप्रैल 28 -- जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके वतन भेजा जा रहा है। इस बीच,छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच पुलिस को दो पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की सूचना मिली। पुलिस ने ग्राम कोडातराई में दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी दस्तावेज के आधार पर जिले में निवास कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। दोनों ने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता परिचय पत्र बनवा लिया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और ...