रितेश मिश्रा, अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक 25 वर्षीय शख्स को अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 25 अक्टूबर को एक युवती का जला हुआ शव मिला था, जिसकी पहचान चरोटी गांव की रहने वाली 26 वर्षीय तेजस्विनी पटेल के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला को आग लगाने से पहले उस पर कई बार चाकू और धारदार हथियार से वार किया गया था। आरोपी ने सिर्फ इसलिए उसका खून कर दिया, क्योंकि वह ब्रेकअप के बाद पैचअप करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। इस केस की जांच के लिए पुलिस ने सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज क...