रायपुर, अप्रैल 17 -- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटे यानी 5 बजे तक के लिए जारी किया है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने,तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। रायपुर जिले में बादल साफ रहने और दोपहर से शाम को आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 39degC और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के सरगुजा संभाग के बलरामपुर,जशपुर,सरगुजा,रायपुर संभाग के धमतरी,गरियाबंद,महासमुंद और बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा,अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है। पिछले सप्ताहभर से मौसम विभाग लगातार यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है। बस्तर संभाग में लगातार बूंदा...