रायपुर, मई 18 -- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार को गर्मी और उमस के बाद रात को बारिश हुई, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। सुबह मौसम ठंडा रहा। दोपहर तक आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने 3 जिलों के लिए ऑरेंज और 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे हो सकती है। आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। रविवार सुबह भी कई जिलों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बीजापुर में 63 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने गरियाबंद,धमतरी,कांकेर जिले के ऑरेंज और बालोद, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, कोरिया, कोरबा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, राजनांदगांव,...