रायपुर, अप्रैल 28 -- छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। तेज गर्मी और लू जैसी व्याकुल करने वाली गर्म हवाओं से राहत है। मौसम विभाग ने 2 जिलों के लिए ऑरेंज और 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बेमेतरा,कबीरधाम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और बलौदाबाजार,जांजगीर-चांपा,रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा, जशपुर,गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग,मुंगेली,सूरजपुर,सरगुजा,कोरिया,बलरामपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट दोपहर 12...