रायपुर, मई 4 -- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और बिलासपुर के कई जिलों आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज और दर्जनभर से ज्यादा जिलों के यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सुबह बस्तर संभाग के सात जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। शनिवार की शाम आए आंधी-तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, ...