रायपुर, अगस्त 26 -- बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है। लगातार बारिश से सरगुजा और बस्तर संभाग के नदी-नाले अभी भी उफान पर है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के रेड, 17 जिलों के ऑरेंज और 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में 190 और बस्तर जिले में 160 मिमी तक बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की एक्टिविटी में तेजी आएगी और अगले एक सप्ताह तक पूरे छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां ते...