रायपुर, जून 28 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बालौदाबाजार-भाटापारा और जांजगीर-चांपा जिले में हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए प्रदेश के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए अलर्ट जारी...