रायपुर, जनवरी 26 -- सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में सभी 10 मेयर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। मेयर पदों के चुनाव अगले महीने राज्य में अन्य शहरी निकाय चुनावों के साथ ही होंगे। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रमुख किरण सिंह देव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके अनुसार, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को राजनांदगांव से, मीनल चौबे को रायपुर से, अलका बाघमार को दुर्ग से, पूजा विधानी को बिलासपुर से, संजय पांडे को जगदलपुर से और मंजूषा भगत को अंबिकापुर से मैदान में उतारा गया है। धमतरी में मेयर पद के लिए जगदीश रामू रोहरा, चिरमिरी में रामनरेश राय, कोरबा में संजू देवी राजपूत और रायगढ़ में जीवर्धन चौहान पार्टी के उम्मीदवार हैं। मधुसूदन यादव पूर्व में राजनांदगांव में पार्षद और मेयर रह चुके हैं। 2009 के ...