रायपुर, अगस्त 17 -- chhattisgarh weather update : बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है। निम्न दाब का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में दिख रहा है, यहां झमाझम बारिश हुई है। इधर मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। रायपुर, दुर्ग और भिलाई सहित कुछ जिलों में शनिवार रात को झमाझम बारिश हुई है। अगले एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है...