नारायणपुर, फरवरी 24 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को 10 लाख रुपए के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला समेत दो नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने माओवादियों की खोखली और अमानवीय विचारधारा तथा सीनियर नक्सलियों द्वारा निर्दोष आदिवासियों के शोषण से निराश होकर सरेंडर किया। अधिकारी ने बताया कि दोनों नकस्ली अबूझमाड़ क्षेत्र में विकास कार्यों को सुगम बनाने और आदिवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सुरक्षाबलों और प्रशासन के प्रयासों से भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जिले में किए जा रहे विकास कार्यों से लोगों का सुरक्षाबलों और प्रशासन पर भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचा...