दुर्ग, अगस्त 3 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक महिला द्वारा पुरुष की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांग रही है। महिला से परेशान होकर वह गॉर्ड की नौकरी छोड़कर गांव चला गया, लेकिन महिला लगातार उसे धमका रही है। उसने खेत गिरवी रख 3 लाख रुपये दिए हैं, बावजूद 2 लाख रुपये और देने महिला लगातार दबाव बना रही है। हैरान-परेशान युवक पुलिस की शरण में पहुंचा और महिला पर अपराध दर्ज कराया है। ऐसी चर्चा है कि इस शातिर महिला ने भिलाई के जामुल थाना में तीन युवकों पर गैंगरैप का आऱोप लगाया था और इस मामले में युवकों और महिला दोनों पक्षों की काउंटर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें पुलिस ने मेडिकल के बाद गैंगरेप की पुष्टि नहीं की थी और मारपीट का मामला कायम किया था। वहीं छावनी थाने में...