दुर्ग, जुलाई 29 -- छत्तीसगढ़ में कन्वर्जन के आरोप में 2 नन की गिरफ्तारी का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले ने सियासी जोर भी पकड़ लिया है। दिल्ली में सांसद के बाहर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला... तो भाजपा के लोग भी पलटवार कर रहे हैं। दरअसल, दुर्ग रेलवे स्टेशन में वूमेन ट्रैफिकिंग का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन लोगों को पकड़ा है। जीआरपी पुलिस ने मानव तस्करी का अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय तो वहीं युवतियों को सखी सेंटर भिजवाया गया है। बस्तर की तीन युवतियों को हमसफर एक्सप्रेस से आगरा भेजा जा रहा था। स्टेशन में रेलवे पुलिस ने प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस सहित सुखमन मंडावी को हिरासत में लेकर युवतियों के संबंध में जानकारी मांगी। लेकिन वे लोग सही जानकारी नहीं दे पाए।क्या है पूरा मामला यह भ...