रायपुर, अप्रैल 30 -- छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बादलों की आंख मिचौली लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर बादल गरजे और बारिश हुई। मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ तेज हवा चलने तथा वर्षा होने की सम्भावना है। वहीं बुधवार 30 अप्रैल को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ तेज हवा तथा ओले गिरने की भी आशंका है। उधर साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले पाँच दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। बीते दिन के मौसम की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश के बिलासपुर व बस्तर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य ...