रायपुर, अप्रैल 24 -- छत्तीसगढ़ में सूरज की तेज किरणें झुलसा रही हैं। भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। चिलचिलाती धूप की वजह से दिन के वक्त बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। परेशानी की बात यह है कि आगामी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया था। रायपुर में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मंगलवार को यहां 44.4 डिग्री तापमान था। हालांकि बुधवार को बिलासपुर 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा। गुरुवार को मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है, इस दौरान यहां आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर संभाग के धमतरी और गरिय...