रायपुर. छत्तीसगढ़, जुलाई 26 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। रायपुर, बस्तर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश हुई है। लगातार बारिश से जन-जीवन पर असर पड़ा है। इधर मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों के लिए रेड, ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 26 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बादल गरजने और चमकने के साथ बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। इधर रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी इलाके में पानी भरने से आक्रोशित लोगों ने मुंबई-कोलकाता हाईवे जाम कर दिया। रामानुजगंज नगर पालिका क्षेत्र में लगातार बारिश में मकान ढहने...