रायपुर, अगस्त 12 -- बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से आगामी तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश होने की संभावना है। निम्न दाब का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में दिखने को मिल सकता है। इधर मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। रायपुर में सुबह मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। वहीं उमस भरी गर्मी का अहसास भी हो रहा है।इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर, नारायणपुर, ...