रायपुर, मई 27 -- छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। रायपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट भी है। इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मानसून की एंट्री से पहले ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट है।सावधान रहने की सलाह बारिश और ठंडी हवाओं के कारण भीषण गर्मी का असर लगभग खत्म हो गया। देश में नौतपा का आज तीसरा दिन है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नौतपा बेअसर लग रहा है। गर्मी के दिनों में रेनकोट बाहर निकल आए हैं। बादल गरजने और बिजली गिरने की गतिविधि भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आम लोगों को सावधान रहने की सलाह जारी की है।इन जिलों में टूटकर बरसेंगे ...