रायपुर, सितम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश एकबार फिर कहर बरपाने पर आमादा है। भारी बारिश से गोदावरी नदी के बढ़ते जलस्तर से बीजापुर-हैदराबाद अंतरराज्यीय मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। इस वजह से तेलंगाना और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला प्रमुख नेशनल हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एकबार फिर सूबे में मौसम खराब होने का अनुमान जारी किया है। सूबे के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...