सरगुजा, फरवरी 26 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बोलेरो-कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। वाहन में बच्चे को मिलाकर 9 लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।1 महिला, 1 बच्चा और 2 पुरुष की हुई मौत पुलिस से मिली जानकारी के सीतापुर थाना में नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर-मंगारी गांव के पास दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। मरने वालों में रेवापुर-सखौली निवासी एक महिला, एक बच्चा और दो प...