रायपुर, जुलाई 10 -- छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां एक्टिव है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मध्य छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले पांच दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ को तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है।उफान पर नदियां राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है, जिससे दुर्ग, बेमेतरा जिले में नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया है। वहीं रायपुर से होकर गुजरने वाली खारून नदी भी उफान पर है। कई छोटे एनीकट रास्ते बंद हो चुके हैं। कबी...