रायपुर, जुलाई 25 -- छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों अति भारी बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 26 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी।इन इलाकों में जारी हुआ येलो-ऑरेंज अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा...