रायपुर, सितम्बर 22 -- छत्तीसगढ़ में एकबार फिर जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। वहीं 25 सितंबर के आस-पास बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उससे सटे उत्तरी हिस्से में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इस वेदर सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ समेत अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है। इधर मौसम विभाग ने 28 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघगर्जन होने, आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे चलने की संभावना है। बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर, दक्षिण और मध्य क्षेत्र के जिले हो सकते हैं।इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक सुकमा, बीजापुर, दक्षिण ...