रायपुर, मई 3 -- छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से शनिवार को लोगों को राहत मिली है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, और अगले 3 घंटों में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कवर्धा जिले में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों के लिए रेड और औरेंज अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिकाओं के चलते छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर संभा...